sso Kya hai – sso id kaise banaye | sso registration 2020 ?
हेलो दोस्तों कैसे हो आप सभी आपका हमारे ऑफिसियल ब्लॉग allcategory.in में बहुत बहुत सवागत है आज की इस पोस्ट में हम बात करने वाले है की SSO Kya hai और sso id kaise banaye कहने का मतलब हम बात करेंगे sso registration कैसे करे
आज की इस पोस्ट में हम राजस्थान में sso registration कैसे करे तो यदि आप राजस्थान के रहने वाले हो या किसी भी राज्ये में रहने वाले हो क्योंकि प्रॉसेस लगभग का समान होता है तो यदि राजस्थान से ही हो तो इस पोस्ट को जरूर एन्ड तक पढ़ना आपके लिए यह पोस्ट बहुत नॉलेजेबल साबित हो सकती है
तो चलिए सुरु करते है और सबसे पहले जानते है sso full form क्या है या sso का पूरा नाम क्या है
sso full form in hindi – sso meaning in hindi | SSO का क्या मतलब है ?
दोस्तों में आपको बताना चाहूंगा की sso की full form Single Sign है यदि आप राजस्थान से है तो राजस्थान की ऑफिसियल साइट होगी Rajasthan Single Sign यदि आप हम इसका हिंदी में फाडू मतलब देखे तो मतलब है “एक ऐसा पोर्टल जिससे हम एक ही जगह से बहुत सारा काम कर सके यानी बहुत सारी सरकारी योजनाओ का लाभ ले पाओ और ऑनलाइन किस भी परीक्षा का ऑनलाइन फॉर्म भर सके
आई होप आपको sso meaning का पता चल गया होगा
sso account बनाने का फायदा – sso benefits ?
sso का benefits यह है की आप एक ही वेबसाइट से यानि एक ही जगह से बहुत सारे फॉर्म भरना बहुत साड़ी गोवेनमेंट स्कीम का फॉर्म भरना इस तरह के काम आप आसानी ने कर सकते है सरकार ने sso को इसलिए बनाया ताकि कोई भी व्यक्ति किसी भी एजेंट के चककर में पढ़कर अपने पैसे और टाइम बर्बाद ना करे।
वो अपने मोबाइल से या कंप्यूटर से ही अपना government का काम कर सकते है मोटा मोटी देखे सरकार आपके ऑनलाइन काम को आसान बनाने के लिए ऐसी वेबसाइट को लांच किया है ताकि आपको कोई परेशानी ना हो
आपको कम से कम दूर जगह पर जाना पड़े और कम से कम काम आपको ईमित्र , csc करवाना पढ़े आप सारा का सारा गवर्नमेंट स्कीम और ऑनलाइन फॉर्म भरने का काम तो sso से नही कर सकते लेकिन आप लगभग बहुत सारे काम कर है इसलिए आपको sso account create जरूर करना चाहिए
sso id kaise banaye – sso.rajasthan.gov.in ragister | sso में registration कैसे करे ?
देखिये हर राज्ये की अलग अलग वेबसाइट होती है जैसे राजस्थान में sso के नाम से है इसी त्तरह किसी और राज्ये की से हो सकती है और वेबसाइट भी अलग अलग होती है अब में आपको बताता हु https://sso.rajasthan.gov.in/ पर अपना अकाउंट कैसे बनाये
sso id बनाने के लिए आप निचे दी गयी वेबसाइट पर जाइये और आपके पास बहुत सारे ऑप्शन है sso id create करने के जैसे की आप अपने गूगल अकाउंट से एसएसओ बना सकते है , फेसबुक से बना सकते है , जन आधार से आप sso एसएसओ अकाउंट बना सकते है , भामाशाह से बना सकते है। सबसे आसान यह है की आप गूगल अकाउंट को chouse कीजिये
https://sso.rajasthan.gov.in/register

आप जैसे ही गूगल आइकॉन पर क्लिक करेंगे तो आपके डिवाइस में जितने भी गूगल अकाउंट है है वो आ जायेंगे उसमे आपको वो अकाउंट सेलेक्ट करना है जिससे पहले आपने कभी sso id नहीं बनाया हो फिर आपको sso username मिल जायेगा वो आप कॉपी करके रख सकते है या नहीं याद रख सकते है आप strong पासवर्ड डालिये और एक new मोबाइल नंबर डालिये फिर रजिस्टर पर क्लिक कीजिये
फिर आपको निचे जो लिंक पर दिख रहा है उस पर जाना है अपना usename और password डालना है फिर लॉगिन पर क्लिक कीजिये
http://sso.rajasthan.gov.in/signin
फिर आपको अपना फर्स्ट नाम , लास्ट नाम , मोबाइल नंबर , डेट ऑफ़ बर्थ ,अपना एड्रेस, राज्ये ,सिटी भर देना है यदि आप आधार नंबर आदि डिटेल नहीं भरना चाहते तो कोई बात नहीं आप इसको स्किप कर सकते है और update पर क्लिक कर दीजिये

फिर आपके सामने राजस्थान की लगभग सारी योजना की लिस्ट आ जाएगी इन सभी पर एक एक करने में पोस्ट लिख दूंगा जिससे आपको बहुत नॉलेज मिलेगा sso के बारे में और भी बहुत सारी पोस्ट आएगी तो आप इस ब्लॉग को जरूर सब्सक्राइब कीजिये अपनी ईमेल डालकर

हे गाइज आज की इस पोस्ट में आपने जाना sso Kya hai , sso id kaise banaye
how to create sso id in hindi full detail 2020-21 ?
दोस्तों इस पोस्ट में तो आपको बता दिया शार्ट में की आखिर कार sso id कैसे बनाई जाती है यदि आप लाइव डेमो के साथ देखना चाहते है तो निचे दिया गया वीडियो जरूर देखे
मेरे को पूरी उम्मीद है की आपको यह पोस्ट बहुत ज्याद पंसद आयी होगी और आपको पता चल गया होगा sso Kya hai और sso id kaise banaye
यदि आपको यह पोस्ट जरा सी भी पंसद आयी है अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करना कमेंट करने में बिलकुल भी संका न करे आपके हर प्रॉब्लम का सलूशन मिलेगा
यह भी पढ़े ;
pm kisan samman nidhi yojana online Apply Kaise Kare 2020 ?
India me Gun Ka Licence lene ke liye Apply kaise kare 2020 ?
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.