pm kisan samman nidhi yojana online Apply Kaise Kare 2020 ?
हेलो दोस्तो कैसे हो आप आपका हमारे इस Official Blog allcategory.inमें बहुत बहुत सवागत है .
आज के इस पोस्ट में हम बात करने वाले हैं की pm kisan samman nidhi yojana online Apply Kaise Kare और pm kisan samman nidhi yojana online Status Kaise Check Kare.
- 1 pm kisan samman nidhi yojana में क्या मिलता है
- 2 पी एम किसान योजना का कोन लाभ ले सकता है
- 3 pm kisan samman nidhi yojana online Apply Kaise Kare – पीएम किसान सम्मान निधि योजना के लिए ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें
- 4 Pm Kishan Ke Form Me Kya kya भरना पड़ता है
- 5 Pm Kishan Samman Nidhi Yojna Ka Form Bharne Ka Kitna Charge Lagta hai .
- 6 pm kisan samman nidhi yojna contact number
- 7 pm kisan samman nidhi yojana beneficiary status कैसे चेक करें
- 8 pm kisan samman nidhi yojna payment
- 9 pm kisan samman nidhi yojna details
pm kisan samman nidhi yojana में क्या मिलता है
पीएम किसान सम्मान निधि योजना ( pm kisan samman nidhi yojana ) एक केंद्र सरकार की योजना है या स्कीम की योजना है या स्कीम है जिसके द्वारा हर किसान को ₹6000 हर साल मिलते हैं.
इसमें हर वो इंसान ऑनलाइन अप्लाई कर सकता है जिसकी उम्र 18 से 75 साल के बीच में है.
पी एम किसान योजना का कोन लाभ ले सकता है
यदि कोई किसान खेती करता है लेकिन उसका खेत नाम नहीं है तो वह पीएम किसान सम्मान निधि योजना का लाभ नहीं ले सकता यदि कोई किसान खेती करता है और उसकी सारी की सारी जमीन उसके नाम है तो इस योजना के तहत प्रतिवर्ष ₹6000 किसान प्राप्त कर सकता है.
pm kisan samman nidhi yojana online Apply Kaise Kare – पीएम किसान सम्मान निधि योजना के लिए ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें
pm kisan samman nidhi yojna apply online registration करने के लिए आपको नीचे दी गयी वेबसाइट पर जाए
Pmkisan.gov.in
यदि आप नए हैं तो आपको New Farmer Registration पर क्लिक करना है उसके बाद आपको अपने आधार कार्ड के नंबर देने हैं नीचे आपको इमेज कैप्चा दिखेगा उसको आपको भरना है और सर्च पर क्लिक करना है .

उसके बाद में आप को सेलेक्ट करना है कि किसान गांव का है या फिर शहर का यदि किसान गांव का है तो आप रूरल सलेक्ट करेंगे यदि किसान शहर का है तो आप अर्बन सलेक्ट करेंगे.
फिर आपके सामने पूरा फॉर्म खुलके आ जायेगा उसको आपको अच्छे से भरना है में आपको बता देता हूं कि आपको क्या क्या भरना है.

Pm Kishan Ke Form Me Kya kya भरना पड़ता है
pm kisan samman nidhi yojana online Apply करते समय आपको Farmer Name , Farmer , Father Name , Date Of birth , Farmer Category , State , District , Sub District , Block Name , Village Name , Farmer Type ( यदि 2 हैक्टर से कम जमींन है तो Small सेलेक्ट करेंगे .
यदि ज्यादा है तो Other सेलेक्ट करना पड़ेगा Id Proof में आप आधार कार्ड सेलेक्ट करेंगे आधार कार्ड सेलेक्ट करते ही आधार कार्ड के नंबर आ जाएंगे.
फिर आपको अपने खसरा नंबर डालने हैं हैं ऐसी सिंपल सी डिटेल भरने के बाद में आप सबमिट आधार ऑथेंटिकेट पर क्लिक करेंगे आपके सामने मैसेज आ जाएगा आधार ऑथेंटिकेट सक्सेसफुल .

फिर आपको किसान ऐड करना पड़ेगा उसके लिए उसके मोबाइल नंबर उसकी डेट ऑफ बर्थ फादर मदर या फिर हस्बैंड का नाम देना है फिर ऐड पर क्लिक करना है आप एक से ज्यादा भी ऐड कर सकते हैं .
आपको आईएफएससी कोड बैंक का नाम अकाउंट नंबर भी डालना पड़ता है
फिर आपको डिक्लेरेशन फॉर्म को पढ़ना है ओके करना है टर्म्स एंड कंडीशन पर टिक मार्क करना है और सेव पर क्लिक करना है .
जैसे ही से आप सेव पर क्लिक करते हैं तो आपके सामने मैसेज आ जाएगा कि आपका एप्लीकेशन सक्सेसफुल हो गया है राज्य के पास जाएगा और इसे अप्रूव या रिजेक्ट किया जाएगा यदि अप्रूव हो जाता है तब आपको कुछ भी नहीं करना पड़ता है आपको बस ऑनलाइन स्टेटस चेक करते रहना है .
Pm Kishan Samman Nidhi Yojna Ka Form Bharne Ka Kitna Charge Lagta hai .
तो दोस्तों मैं आपको बता दूं कि यदि आप अपने मोबाइल फोन से कंप्यूटर से या फिर लैपटॉप से या फिर आप किसी भी डिवाइस से अपने घर से ऑनलाइन यदि पीएम किसान सम्मान निधि योजना का फॉर्म भरते हैं या फिर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करते हैं तो आपको एक भी रुपए देने की जरूरत नहीं है यदि आप सीएससी ऐसे e-mitra से ऑनलाइन फॉर्म भरते हैं.
तो वह 100 से 200 Rupees चार्ज करता है इससे अच्छा तो यही है आप घर से ही कीजिए जो मैं आपको सटेप बता रहा हूं उसको आप अच्छे से फॉलो कीजिए क्यों आप 100- 200₹ वेस्ट कर रहे हैं .
Read also ;
Umang App Kya Hai – Umang App Kaise Use Kare hindi 2020 ?
instagram से पैसे कमाने का 5 तरीका- instagram earning.
pm kisan samman nidhi yojna contact number
pm kisan samman nidhi yojna contact number 1800-3000-3468 है
pm kisan samman nidhi yojna contact Email ; pmkisan-ict[at]gov[dot]in है
pm kisan samman nidhi yojana beneficiary status कैसे चेक करें
इसके लिए आपको पीएम किसान की ऑफिशियल वेबसाइट पर आने के बाद बेनेफिशरी स्टेटस पर क्लिक करना है फिर आपको आधार कार्ड नंबर या फिर मोबाइल नंबर या फिर अकाउंट नंबर डालकर गेट डाटा पर क्लिक करना है.
जैसे ही आप आधार कार्ड नंबर या फिर और कुछ डालकर गेट डाटा पर क्लिक करते हैं तो आपके सामने पूरा बेनेफिशरी स्टेटस आ जाएगा जिसमें आपको लिखा होगा कितने किस्त उनको मिल गई है ओर किस डेट को आई है.
pm kisan samman nidhi yojna payment
pm kisan samman nidhi yojna का payment जो भी बैंक आपने लिंक किया है फॉर्म भरते समय उसी बैंक के अंदर आपके पैसे किस्तों के अंदर आपके बैंक अकाउंट में भेज दिए जाएंगे.
pm kisan samman nidhi yojna details
आज की इस पोस्ट में हमने पीएम किसान सम्मान निधि योजना की ज्यादा डिटेल आपको नहीं दी है अगले भी अगली पोस्ट में हम उम्मीद करेंगे कि आपको और भी ज्यादा पीएम किसान सम्मान निधि योजना की डिटेल दें और यदि आप इससे थोड़ा ज्यादा जानना चाहते हैं.
तो नीचे आप रुको वीडियो दिया गया है उस वीडियो को देख सकते हैं उस वीडियो में पूरी डिटेल से बताया गया है कि pm kisan samman nidhi yojana online Apply Kaise Kare.
है गाइज आज की इस पोस्ट में आपने जाना pm kisan samman nidhi yojana online Apply Kaise Kare
मैं उम्मीद करता हूं कि आपको पता चल गया होगा कि पीएम किसान सम्मान निधि योजना का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे किया जाता है यदि आपको यह पोस्ट जरा सी भी पसंद आई है तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करना ताकि वह भी पैसे बचा पाए और घर से अप्लाई कर पाए कमेंट में अपनी राय सजेशन सवाल जरूर देना.
यह भी पढ़े ;
India me Gun Ka Licence lene ke liye Apply kaise kare 2020 ?
[…] pm kisan samman nidhi yojana online Apply Kaise Kare 2020 ? […]