Facebook me dark mode kaise kare 2021 ?
हेलो दोस्तों कैसे हो आप सभी आज की इस पोस्ट में हम बात करेंगे Facebook me dark mode kaise kare जैसा की दोस्तों आपको होगा की व्हाट्सप्प , मैसेंजर , इंस्टाग्राम में भी डार्क मोड या नाईट मोड का फीचर है जिससे आप ऑन करके बहुत हु बड़ा फायदा ले सकते है इसी facebook में भी dark theme का ऑप्शन है तो आप यदि बहुत ही ज्यादा फेसबुक यूज़ करते है तो आपको जरूर facebook dark mode का इस्तेमाल करना चाहिए।
चलिए जानते है activate dark mode in facebook
activate dark mode in facebook – Facebook me dark mode kaise kare ?
तो आप यदि facebook lite यूज़ करते है तो भी नाईट मोड का फायदा ले सकते है और यदि आप facebook.com इस्तेमाल करते है तो भी facebook dark mode का इस्तेमाल कर सकते है सबसे पहले हम बात करते है computer se facebook me dark mode kaise kare
computer se facebook me dark mode kaise kare ?
यदि आप मोबाइल में फेसबुक डॉट कॉम के यूज़ करते है तो यदि प्रॉसेस होगा जो कंप्यूटर में डार्क मोड करने का है बस आपको एक बात का ध्यान रखना है यदि आप मोबाइल में यानि dark mode facebook browser में यूज़ करना चाहते है करना चाहते है तो आपको 3 लिंक पर क्लिक करके डेस्कटॉप साइड पर क्लिक कर लेना है अब आपका ब्राउज़र वैसे ही वर्क करेगा जैसा कंप्यूटर में करता है
निचे दिए गए सिंपल से स्टेप को फॉलो करके फेसबुक में कंप्यूटर से डार्क मोड ऑन किया जा सकता है
स्टेप #1
सबसे पहले कोई भी ब्राउज़र ओपन कीजिये में आपको उदाहरण के लिए गूगल क्रोम यूज़ करने वाला हु
स्टेप #2
ब्राउज़र के सर्च बार में टाइप करे facebook.com और एंटर पर क्लिक करे
स्टेप #3
अब आपके सामने फेसबुक की ऑफिसियल साइट आपको सामने आ जाएगी जिसमे आप फेसबुक यूज़ करते है इसमें आप लॉगिन कर लीजिये यदि आपका पहले से अकाउंट बना हुआ है तो
स्टेप #4
इसमें आपको राइट साइट की और एक छोटा सा डाउन एरो दिखेगा उस पर क्लिक करना है और चले जाना है Display preferences ऑप्शन के अंदर
स्टेप #5
अब आपको यह पर सीधा सीधा ऑप्शन मिल जायेगा डार्क मोड का आप यदि इसको ऑन कर देते है तो आपकी थीम डार्क हो जाएगी यदि इसके ऑफ कर देते है तो आपके फेसबुक थीम लाइट हो जाएगी

अब हम देखते है मोबाइल से फेसबुक में डार्क थीम कैसे करे
mobile se facebook me dark mode kaise kare – फेसबुक में डार्क थीम ?

[…] Facebook me dark mode kaise kare 2021 ? […]