Blog kaise banaye , blog Banane ke kya fayede hai यदि आप जानना चाहते हो तो यह पोस्ट आपके लिए क्योंकि में आपको बताने वाला हु आप ,Blog Kaise banate hai.
यदि आप जानना चाहते है तो इस पोस्ट को शुरू से एन्ड तक जरूर पढ़ना आपको बहुत कुछ सीखने को मिलेगा
.

सबसे पहले आपको पता होना चाहिए कि Blog Kya hai , Blogging kya hai, Blogger kya hai , Blogger kaise bane , Blogging kaise kare , Blog se paise kaise kamaye तो इसके ऊपर में पहले से ही पोस्ट लिख चुका हूं आप चाहे तो तो आगे दिया गया click here बटन पर क्लिक करके पढ़ सकते है. Click Here
ओर दूसरी बात आपको यह deside करना है को आपको ब्लॉग किस प्लेटफॉर्म पर बनाना है आज के टाइम में 2 स्क्रिप्ट का 2 सॉफ्टवेयर या 2 प्लेटफॉर्म पॉपुलर है वो है Blogger , Wordpres अब आपको यह भी जानना जरूरी है कि Blogger kya hai , WordPress Kya hai
Blogger के फायदे क्या है और नुकसान क्या है , wordpress के नुकसान क्या है , WordPress क्व फायदे क्या है आपको ब्लॉग wordpress पर बनाना चाहिए या Blogger पर इस डाउट की क्लियर करने के लिए नीचे दी गयी पोस्ट पढ़ सकते है.
Blog Ke kya kya fayda hai – ब्लॉग बनाने का क्या क्या फायदा है
अब हम बात करते है की blog / Website बनाने के क्या क्या फायदे है दोस्तो वेसे तो blog या Website के बहुत सारे फायदे है लेकिन दो बड़े फायदे है वो आपको जानना चाहिए जान लेते है ,Blog बनाने के 2 बड़े फायदे
1. Brand Value ;
दोस्तो यदि आपकी कोई वेबसाइट, Blog होता है तब आपकी मार्केट में कुछ अलग ही वैल्यू होती है ,यानी आपको लोग Professional समझते है यानी आपको कुछ ज्यादा ही समान मिलता है और आपको ज्यादा लोग जानने लग जाते है आप एक तरह से सेलेब्रिटी बन जाते है.
Blog Earning ;
Blog बनाने का बहुत बड़ा फायदा यह है कि आप Blog से पैसे भी कमाते हैं शुरुआत के कुछ दिनों में आप ब्लॉक से पैसे नहीं कमा पाते हैं लेकिन कुछ दिन Wait करने के बाद रेगुलर पोस्ट करने के बाद स्ट्रगल करने के बाद आप बहुत ज्यादा पैसे कमा सकते हैं अपने ब्लॉग या फिर Website से इसलिए Blog का दूसरा बड़ा फायदा होता है यही है कि आप Blog से पैसे भी कमाते हैं.
Blog Kaise banaye – ब्लॉग कैसे बनाये
अब आपने यह deside कर लिया कि अब आपको ब्लॉग किस स्क्रिप्ट पर बनाना है अब ब्लॉग बनाना सकते है में आपको आज ब्लॉगर पर फ्री ब्लॉग बनाने सिखाऊंगा तो चलिए देखते है Blogger Par Blog बनाने से पहले ध्यान देने योगये बाते.
Blogger Par Blog बनाने से पहले ध्यान देने योगये बाते
दोस्तो अब के टाइम में ध्यान आपको यह रखना की यदि आपको कोई blogger के पुराने Interface में Blog बनाना सीखा रहा है तो आपका कोई फायदा नही है उससे सीखने का क्योंकि Blogger का नया Interface आ चुका है उसमें बहुत सारे feature चेंज हो चुके है कुछ नए फीचर भी आ चुके है इसलिए जब भी blogger को सिखे तो Blooger का नया interface ही सिखे अब हम जानते है कि आप Blogger Par Free me Blog Kaise banaye.
ब्लॉगर पर ब्लॉग कैसे बनाये – Blog Kaise banaye
दोस्तों सबसे पहले आपको blogger.com पर जाना है जाने का 2 तरीका है यहां तो आप यह से ही जा सकते है या आप google,com जाकर वहां पर आपको एक Apps का ऑप्शन मिलता है वहां से भी आप Blogger को फाइंड कर सकते है जैसा की आप निचे फोटो में देख रहे हैं.

फिर आपके सामने blogger.com खुल जायेगा उसके बाद आपको सबसे पहले यह देखना है ब्लॉगर का आपके सामने न्य इंटरफ़ेस खुला है है पुराना वाला यदि पूरा वाला खुला है तो आप सबसे पहले उसको शिफ्ट कर लेना नए में नए में कैसे कन्वर्ट करेंगे चलिए में बता देता हु.
blogger ko new interface me kaise convert kare – ब्लॉगर को नया इंटरफ़ेस में कैसे बदले
इसके लिए आपको blogger.com पर जाने के बाद लेफ्ट साइड की और आपको एक ऑप्शन दिखेगा try the new blogger उस पर क्लिक करने के बाद में आपके सामने कम्फोम करने के लिए बोलेगा आप कम्फोम कर देना तब आपका ब्लॉगर नया interface में स्विच हो जायेगा.

उसके बाद आपको create blog पर क्लिक करके blog create कर लेना है उसके आपको ज्यादा कुछ नहीं करना ब्लॉग का title देना है जो आप डोमेन देना चाहते है वो डोमेन दीजिये ध्यान रहे डोमेन नेम unique होना बहुत जरूरी है
बाकि आगे का सारा प्रॉसेस कैसा होगा कैसे आपको ब्लॉग बनाना है , कैसे पोस्ट की जाती है , कैसे ब्लॉगर का सारा interface को समझना हैं इसके लिए जो आपको निचे वीडियो दिख रहा है वो जरूर देखे क्योंकि यह पर सब कुछ कवर करना मेरे लिए पॉसिबल नहीं है.
यह वीडियो देखने के बाद में आपको ब्लॉग के बारे में बहुत ज्यादा आईडिया और नॉलेज मिल जायेगा जिससे आप अपना ब्लॉग आसनीं के साथ मैनेज कर सकते है और पैसे भी कमा सकते है साथ में आप एक successful blogger भी बन सकते है इसलिए इस वीडियो को मिस मत करना.
read also ;
ध्यान आपको इस बात का रखना है कि आपको किसी को देखकर ब्लॉग नही बनाना है यानी आपमे जो भी टेलेंट है उसी पर Base अपना ब्लॉग बनाना यानी आर्टिकल लिखना ,यदि आपका इंटरेस्ट किसी और कैटेगरी में है और आप Blog किसी और केटेगरी में बना रहे हैं तो आप कभी भी सक्सेसफुल Blogger नहीं बन सकते इसलिए आपको किसी को देखकर Blog स्टार्ट नहीं करना है आपने जो भी टैलेंट है उसको आप को दिखाना है.
आई होप दोस्तों आपको पता चल गया होगा कि Blog कैसे बनाते हैं ,Blog बनाने के क्या फायदे हैं, और Blog को स्टार्ट करने से पहले किन बातों का ध्यान रखना चाहिए और Blog स्टार्ट करने के बाद में आपको किस बातों का ध्यान करना चाहिए आई होप आपको यह बातें पसंद आई होगी पसंद आए तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करना साथ में कमेंट करके अपनी राय सजेशन जरूर देना.
यह भी पड़े ;
[…] Blogger par blog kaise banaye 2020 -21 | ब्लॉग कैसे बनाये […]