aadhar card me name change kaise kare 2021 ?
हेलो दोस्तों यदि आप अपने आधार कार्ड में नाम चेंज करवाना चाहते है तो अब आपको कहि भी जाने की जरूरत नहीं है आप अपने मोबाइल फ़ोन से या कंप्यूटर लैपटॉप से आसानी से घर बैठे अपने आधार कार्ड नाम चेंज करवा सकते है आज की इस पोस्ट में आपको aadhar card name change full process लाइव दिखाया जायेगा
तो यदि आप आधार कार्ड में नाम चेंज करवाना चाहते है यानि की आपको कोई भी सिचवेशन में नाम चेंज करवाने की जरूरी पड़ सकते है जैसे यदि आप एक फीमेल है तो आपको aadhar card name change after marriage भी जरूरत पढ़ सकती है इस तरह की जरूरत हमें कभी न कभी जरूर पढ़ जाती है तो इस पोस्ट को एन्ड तक जरूरी रीड करना आपको अपने लाइफ में यह पोस्ट बहुत ज्यादा अभी न अभी काम आएगी
तो चलिए स्टार्ट करते है और जानते है सबसे पहले aadhar card me name change karne ke liye documents
- 1 aadhar card me name change karne ke liye documents | aadhar card name change documents ?
- 2 aadhar card me naam kitni baar change hota hai ?
- 3 आधार कार्ड में नाम चेंज कहा से करवाए ?
- 4 aadhar card name change online fee – आधार कार्ड में नाम चेंज करवाने के कितने रूपये लगते है ?
- 5 aadhar card name change after marriage online ?
- 6 aadhar card me name change kaise kare – how to change name in aadhar card online in hindi ?
- 7 आधार कार्ड में नाम चेंज हुआ या नहीं कैसे पता करे – check online demographics update status ?
- 8 आधार कार्ड में नाम चेंज कितने दिन में होता है ?
- 9 आधार कार्ड घर पर कैसे मनगाये ?
aadhar card me name change karne ke liye documents | aadhar card name change documents ?
तो यदि आप अपने आधार कार्ड में नाम चेंज करवाना चाहते है तो आपके पास निचे दिए गए डॉक्यूमेंट मेसे से कोई एक डॉक्यूमेंट होना बहुत जरूरी है इसमें से यदि आपके पास कोई भी एक डॉक्यूमेंट है तो आप आसानी के साथ अपने आधार कार्ड में नाम बदला सकते है अन्यथा नहीं
- पासपोर्ट
- पैन कार्ड
- Ration /pds फोटो कार्ड
- गवर्नमेंट फोटो id कार्ड / सर्विस फोटो आइडेंटी कार्ड issued by nsu
- ड्राइविंग लाइसेंस
- वोटर आईडी कार्ड
- आर्म लाइसेंस
- फोटो वाला क्रेडिट कार्ड
- फोटो वाला डेबिट कार्ड
- नरेगा जॉब कार्ड
- pansioner फोटो कार्ड
- फ्रीडम फाइटर फोटो कार्ड
- किसान फोटो पासबुक
- लीगल नाम चेंज सर्टिफिकेट आदि !
इसमें से यदि आपके एक भी document है तो आपका बहुत ही आसानी के साथ हो जायेगा चलिए अब हम बात करते है aadhar card me naam kitni baar change hota hai
aadhar card me naam kitni baar change hota hai ?
चलिए अब हम बात करते है की आधार कार्ड में नाम कितनी बार चेंज हो सकता है तो दोस्तों में आपको एक लाइन में ही बता देता हु की आप आधार कार्ड में नाम केवल 3 बार ही करवा सकते है यदि आपने तीन बार नाम चेंज करवा लिया तो आप अब नाम चेंज नहीं करवा सकते !
आधार कार्ड में नाम चेंज कहा से करवाए ?
देखिये दोस्तों आप अपने आधार में नाम 2 तरीको से करवा सकते है या तो आप अपने आसपास के किसी भी आधार सेण्टर में जायेंगे और aadhar card name change form भरेंगे तो आपका aadhar card update हो जायेगा मीन्स नाम चेंज हो जायेगा मोस्टली नाम चेंज 7 दिनों में हो जाता है।
aadhar card name change online fee – आधार कार्ड में नाम चेंज करवाने के कितने रूपये लगते है ?
यदि आपको जो में आज तरीका बताने वाला हु उसको फॉलो करोगे तो आपके केवल 50 रूपये देने पड़ेंगे आधार कार्ड में नाम चेंज करवाने का और यदि आप किसी आधार सेण्टर में जाकर नाम चेंज करवाएंगे तो थोड़ा बहुत जायदा भी हो सकता है आमतौर पर 50 रूपये ही लगते है लेकिन आधार सेण्टर पर aadhar card name change form का 10 रुपया एक्स्ट्रा ले लिया जाता है
aadhar card name change after marriage online ?
वैसे तो आपको सादी होने के बाद अड्रेस अपडेट करवाने की जरूत पड़ती है लेकिन यदि बाद में भी पड़ जाये तो पहले sure कर लेना की क्या आपके पास वो डॉक्यूमेंट है जो aadhar card name change after marriage documents required है आई होप आप समझ गए होंगे
Read Also ;
10 Minute Me Free Pan Card Kaise Banaye 2020 – 21 ?
India me Gun Ka Licence lene ke liye Apply kaise kare 2020 ?
aadhar card me name change kaise kare – how to change name in aadhar card online in hindi ?
आधार कार्ड नाम चेंज ऑनलाइन करने के लिए निचे दिए सभी स्टेप को फॉलो कीजिये
- सबसे पहले आपको आधार कार्ड की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है यानि आपको uidai वेबसाइट पर जाना है.
- फिर आपको update demographics data online पर क्लिक करना है
- उसके बाद proceed to aadhar update पर क्लिक करना है
- उसके बाद आपको अपना आधार कार्ड नंबर और वहां पर कैप्चा दिया जायेगा वो फील करना है फिर आपके मोबाइल नंबर पर एक otp सेंड किया जायेगा उसको भरेंगे फिर आप लॉगिन पर क्लिक करेंगे।

- उसके बाद में आप जो भी aadhar card update करवाना चाहते उसको सेलेक्ट करेंगे मीन्स आप क्या अपडेट करवाना चाहते है नाम ईमेल , जेंडर, मोबाइल नंबर etc. जैसे आज हम बात कर रहे है आधार कार्ड नेम अपडेट के बारे में तो आपको name को ऑप्शन को सेलेक्ट करना है और इसमें क्लियर लिखा गया है की केवल अपने आधार कार्ड में नाम केवल 3 बार ही बदला सकते है.

- उसके बाद आपके सामने आपका वो नाम आ जायेगा जो आपके आधार में है और आप name निचे डालेंगे जो आप अपडेट करवाना चाहते है जैसे ही वो नाम इंग्लिश में डालोगे तो हिंदी में अपने आप आ जायेगा लेकिन सही नहीं आता है तो आप गूगल इंडिक इनपुट की हेल्प से सही कर सकते है उसके बाद आपको एक डॉक्यूमेंट अपलोड करना पड़ेगा डॉक्यूमेंट आपको कोई भी अपलोड कर सकते हैं जो मैंने ऊपर बताया है वहां पर आप डॉक्यूमेंट कलेक्ट करेंगे।
- उसके बाद अपलोड डॉक्यूमेंट पर क्लिक करेंगे और आप अपने डॉक्यूमेंट को स्कैन करके रख लीजिए इसके आप मोबाइल से scan कर सकते हैं आप एडोब स्कैन का यूज कर सकते हैं गूगल का भी एक स्केनर है उसका भी आप यूज कर सकते हैं उससे scan कर लीजिए और आप अपने डॉक्यूमेंट को जेपीईजी (JPEJ ) या फिर पीएनजी (PNG ) फॉरमैट में सेव करके रख लीजिए बस आपको ध्यान इस बात का रखना है कि आपका डॉक्यूमेंट है जेपीईजी या फिर पीएनजी फॉरमैट में होना चाहिए और 2 एमबी से ज्यादा का नहीं होना चाहिए।

- उसके बाद आपको ₹50 का चार्ज करना पड़ेगा वह आप इंटरनेट बैंकिंग से , डेबिट कार्ड से कर सकते हैं आसानी के साथ उसके बाद आपको स्लिप डाउनलोड करने के लिए भी बोलेगा और आपको यू आर एन (URN ) नंबर दे दिया जाएगा यू आर एंन नंबर को आप कॉपी करके रख लीजिए वह आपका इस डॉक्यूमेंट का अपडेट होने का स्टेटस चेक करने के लिए काम आएगा।
-
aadhar card me name change kaise karaye
Leave a Reply
You must be logged in to post a comment.