10 Minute Me Free Pan Card Kaise Banaye 2020 – 21 ?
हेलो दोस्तों कैसे हो आप सभी आपका हमारे ऑफिसियल ब्लॉग allcategory.in में बहुत बहुत सवागत है आज की इस पोस्ट में हम बात करेंगे Online Pan Card Kaise Banaye वो भी केवल 10 मिनिट में बिलकुल ओरिजिनल और वैलिड आप इस पोस्ट पूरा पढ़िए आपको सब पता चल जायेगा की 10 Minute Me Free Pan Card Kaise Banaye
सबसे पहले हम बात करते है इस तरह 10 Minute Me Free Pan Card Banwane
का क्या नुकसान है और क्या फायदा है
Online free Pan Card बनवाने का फायदा
फ्री में ऑनलाइन पैन कार्ड बनाने का सबसे बड़ा फायदा यह है की आप लाइफ में कभी इस वेबसाइट से केवल अपने आधार कार्ड नंबर से पैन कार्ड डाउनलोड सकते है
Online free Pan Card बनवाने का नुक्सान
फ्री में ऑनलाइन पैन कार्ड बनाने का नुकसान यह है की आपको physical pan card नहीं मिलता है यदि आप physical पैन कार्ड चाहिए तो आपको अलग से फिजिकल पैन कार्ड के लिए रिक्वेस्ट करना पड़ेगा जिसमे आपको 50 का चार्ज लगेगा
लेकिन आप physical pan card नहीं बनवाने चाहते है तो भी कोई बात नहीं आपका यह डिजिटल पैन कार्ड भी पूरी तरह वैलिड होगा आप इससे तीन दिन के बाद कहि भी यूज़ कर सकते है
अब हम बात करते है की free online pan card बनाने के लिए क्या एलिजिबिलिटी होनी चाहिए है
1 . free online pan card बनाने के लिए आपकी ऐज 18 साल से ऊपर होनी चाहिए other wise आप फ्री में पैन कार्ड नहीं बनवा सकते है वैसे आप यदि आप 18 से कम के हो तो आपको पैन कार्ड ऑफिस डॉक्यूमेंट भेजना पड़ेगा
2 . आपके आधार कार्ड में नंबर लिंक होना बहुत जरूरी है other wise आप बिना पैन कार्ड ऑफिस डोक्युमेंट भेजे पैन कार्ड नहीं बनवा सकते
अब आपके मन में काफी सारे सवाल होंगे अब में उनका जवाब दे देता हैं
क्या E – Pan card सभी जगह वैलिड है
सिर्फ आधार कार्ड से पैन कार्ड बनाया हुआ सभी जगह वैलिड है इसका answer हाँ है
क्या एक ज्यादा बार पैन कार्ड बनवा सकते है
इसका answer है बिलकुल नहीं यदि आपका पैन कार्ड कहि खो गया है और आप फिर से बनवाना चाहते है तो आप हमें कमेंट कर सकते है में इसके ऊपर पूरी पोस्ट लिख दूंगा जिससे आप बना सकते है
और भी काफी सारे सवाल होंगे आपके मन में पैन कार्ड से रिलेटेड जो हम अगली पोस्ट में बात करेंगे
यह भी पढ़े ;
ऑनलाइन FIR कैसे करे – Online FIR kaise kare – fir Rajasthan
चलिए अब हम बात करते है की ऑनलाइन पैन कार्ड कैसे बनाये
ऑनलाइन पैन कार्ड कैसे बनाये – Pan Card Kaise Banaye ?
केवल 10 मिनट में बिलकुल फ्री में ऑनलाइन पैन कार्ड बनवाने के लिए आपको आपको निचे क्लिक करके इनकम टेक्स डिपार्टमेंट की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है जहा से आप new pan card के लिए ऑनलाइन अप्लाई करेंगे
Direct link ; income tax Deparment government of india online pan card apply
इस लिंक पर क्लिक करने के बाद में आपको get new pan पर क्लिक है

Get New Pan पर क्लिक करने के बाद में आपको अपने आधार कार्ड नंबर डालना है और आपको एक निचे कैप्चा दिखेगा उसको देखकर डाल देना है फिर निचे आप कन्फर्म करेंगे की आपने पहले कभी पैन कार्ड नहीं बनाया और आप नाबलिक नहीं है , आपके आधार कार्ड में पूरी डेट ऑफ़ बर्थ है यानि डेट , मंथ , ईयर सभी है , और आपके आधार कार्ड के साथ मोबाइल नंबर लिंक है इसको करेंगे और जेनरेट आधार otp पर क्लिक करेंगे

उसके बाद आपके आधार कार्ड के साथ जो भी मोबाइल नंबर लिंक है उस पर एक 6 डिजिट का otp वेरिफिकेशन कॉड आएगा वो आपको डालना है और आपको टर्म्स को एक्सेप्ट है और वेलिडेट आधार OTP पर क्लिक करेंगे
उसके बाद में आपके आधार कार्ड से साड़ी डिटेल ले लेगा और आपको केवल एक्सेप्ट पर क्लिक करना है SUBMIT PAN REQUEST पर क्लिक करना है

आपके पैन कार्ड में व्ही डिटेल आएगी जो आपके आधार कार्ड में है जैसे की वही फोटो वही जन्म दिनक आदि फिर आपको नंबर दे दिया जायेगा आप चाहे तो उनको कॉपी कर सकते है other wise छोड़ सकते है क्योंकि आप अपना आधार कार्ड केवल आधार नंबर से ही डाउनलोड कर सकते है।
फिर व्ही से क्लिक here पर क्लिक करके आप अपने pan card status check कर सकते है

अब हम बात करते है की online pan card status check kaise kare
online pan card status check kaise kare
online pan card status check करने लिए आप वापिस होम पेज पर आएंगे यानि उस वेबसाइट के होम पर नहीं जो मेने लिंक दिया है उसको फिर से ओपन करेंगे और आप अपना आधार कार्ड नंबर डालेंगे और केपाच फील करेंगे ,
बाद में आपके आधार कार्ड के साथ जो भी मोबाइल नंबर लिंक है उस पर एक ओ टी पि सेंड किया जायेगा उसको भरना है फिर आप स्टेटस चेक कर सकते है
online pan card download kaise kare
जो मेने ऊपर तरीका बताया है पैन कार्ड स्टेटस चेक करने का उसी जगह पर आपको मिलेगा download pan card बस पैन कार्ड बांके रेडी होने में बीएस 10 लेता है फिर आप डाउनलोड कर सकते है आपके पास व्ही पर मेसेज दिखेगा download pan card in 10 minute आपको 10 मिनट का इंतजार करना है

पुरे 10 मिनट वेट करने के बाद में आपके सामने मेसेज आ जायेगा pan card download और आप आसानी से pdf फॉर्मेट में अपने पैन कार्ड को डाउनलोड कर सकते है
आप जब पैन कार्ड डाउनलोड डाउनलोड करोगे तब आपको उस पीडीएफ फाइल में पासवर्ड प्रोटेक्टेड मिलेगा आपको पासवर्ड की जगह अपनी डेट ऑफ़ बर्थ डाल देनीं हिअ फॉर एक्साम्प्ल आपकी डेट और बिरथ है 04/08/2000 तो आपके पासवर्ड हो जायेंगे 04082000
फिर आपको वो डालना है और pan card download कर लेना है फिर आप 3 दिन के बाद उसको कही भी यूज़ कर सकते है वो तीन दिन का टाइम लेता है एक्टिवेट होने में.
how to apply pan card online 2021 ?
वैसे तो दोस्तों मेंने इस पोस्ट के जरिये मेरे आपको शार्ट में जानकारी दे है की how to get pan card in just 5 hour लेकिन यदि आप लाइव डेमो के साथ सब कुछ डिटेल से समझना चाहते है तो निचे दिया गया वीडियो देख सकते है उसमे मेने सब कुछ अच्छे समझा दिया है उम्मीद है वीडियो देखने के बाद आपके सरे डाउट क्लियर हो जायेंगे ]
हे गाइज आज की इस पोस्ट में आपने जाना 10 Minute Me Free Pan Card Kaise Banaye नेक्स्ट पोस्ट में हम बात करेंगे फिजिकल पैन कार्ड के लिए ऑनलाइन अप्लाई कैसे करे
मेरे को पूरी उम्मीद है की आपको यह पोस्ट बहुत ज्याद पंसद आयी होगी आपको पता चल गया होगा की Online Pan Card Kaise Banaye यदि आपको यह पोस्ट यदि जरा सी भी पंसद आयी है तो अपने दोस्तों के शेयर जरूर करना ओर आपके मन में की भी सवाल हो तो निचे कमेंट करके पूछ सकते है.
धन्यवाद
यह भी पढ़े ;
[…] Pubg Ban India – Government Ban 118 App india 2020 ? […]